Araria

Tuesday, April 24, 2012

तस्करी के 19 मवेशी जब्त

बथनाहा: सोमवार को तस्करी कर नेपाल से भारत लाए जा रहे 19 रास मवेशी को एसएसबी 24वीं बटालियन घुरना बीओपी के जवानों ने जब्त कर लिया। जब्त मवेशी की कीमत 76 हजार रुपया आंकी गयी है। जिसे कस्टम के हवाले किये जाने की बात सहायक सेनानायक के सूरजा कुमार सिंह ने बताया है।

No comments:

Post a Comment