फारबिसगंज : राज्य सरकार द्वारा महावीर जयंती तथा गुड फ्राइडे के अवसर पर सरकारी अवकाश घोषित किए जाने पर लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त की है। फारबिसगंज निवासी छोटू बैद्य, युगल किशोर धाड़ेवाल, अनूप बोथरा, बाबू लाल सेठिया, बुलाकीचंद बोथरा, प्रदीप लुनिया, सुरेन्द्र डागा, जेठमल बैद्य, निर्मल कुमार बैद्य सहित कई जैन धर्मावलंबियों ने भगवान महारवीर की जयंती पर सरकारी अवकाश घोषित किये जाने पर बिहार सरकार का आभार प्रकट किया।
No comments:
Post a Comment