Araria

Sunday, April 22, 2012

कार्यशाला में दी गयी आपदा न्यूनीकरण की जानकारी


अररिया : आपदा जोखिम न्यूनीकरण को लेकर जिला पार्षदों के लिए शनिवार को एसजीएसवाई भवन में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि जिप अध्यक्ष शगुफ्ता अजीम ने दीप प्रज्वलित कर किया। स्वयंसेवी संस्था विकास बिहार के सौजन्य से आयोजित इस कार्यशाला में जिले के मौजूद सभी पार्षदों को विस्तार से आपदा, जोखिम न्यूनीकरण के संबंध में जानकारी दी गयी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शगुफ्ता अजीम ने कहा कि आपदा को रोका नहीं जा सकता है। लेकिन आपदा से होने वाले क्षति को निश्चित रूप से कम किया जा सकता है। जो जानकारी के बाद ही संभव है। श्रीमती अजीम ने कहा कि आपदा से पूर्व, आपदा के समय एवं आपदा के बाद इन तीनों परिस्थितियों में किन-किन बातों पर ध्यान दिया जाये इसकी जानकारी दी। साथ ही इस कार्यशाला के माध्यम से जिला पार्षदों से आग्रह किया गया कि अपनी कार्य योजना में आपदा को प्राथमिकता के आधार पर डाले। अपने क्षेत्र में बाल सुरक्षा समिति एवं बाल पंचायत को प्राथमिकता के आधार पर एक्शन प्लान में शामिल करें।
कार्यशाला की अध्यक्षता राजनारायण अकेला ने की। संस्था के प्रभारी विनीत श्रीवास्तव ने आपदा जोखिम की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। मौके पर जिप उपाध्यक्ष भाई उसमान सहित सभी जिला पार्षद एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment