Araria

Sunday, April 29, 2012

शिक्षकों की मौत पर शोक

जोकीहाट : प्रखंड के मध्य विद्यालय इशरवा के प्रधानाध्यापक सूर्यानंद यादव एवं प्राथमिक विद्यालय मड़वा लोखड़िया के प्रधानाध्यापक मो. निजामुद्दीन की हत्या को लेकर शिक्षकों ने गहरा दुख व्यक्त किया है। दुख व्यक्त करने वालों में प्राथमिक शिक्षक संघ के अंचल सचिव मुजाहिद आलम बीआरपी शम्स जमाल, शमीम अख्तर, एमए माहिर, वीरेन्द्र यादव, संजय स्नै, इश्तियाक आलम, मोजीबुर्रहमान आदि शामिल हैं।

No comments:

Post a Comment