Araria

Tuesday, April 24, 2012

दो माह पहले परीक्षा देने गयी लड़की अब तक नहीं लौटी

भरगामा(अररिया) : भरगामा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर पंचायत के नाबालिग पिंकी कुमारी को दो माह पूर्व अपहरण कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। मामले को लेकर लड़की के पिता विंदेश्वरी मेहता ने भरगामा थाना कांड संख्या 37/12 के तहत जामुआन निवासी ज्ञानचंद्र मंडल समेत चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करवाई है। दर्ज प्राथमिकी में रघुनाथपुर निवासी विंदेश्वरी मेहता का कहना है कि दो माह पूर्व मेरी बच्ची उम्र 15 वर्ष सवारी गाड़ी संख्या बीआर 11 जी 9653 से जामुआन निवासी ज्ञानचंद्र मंडल, अनिरूद्ध मंडल, भुपेन्द्र मंडल, फुलो मंडल के साथ ममेरी बहन को साथ परीक्षा दिलाने घर से मधेपुरा गयी थी। जो अभी तक लौटकर नहीं आयी है। उपरोक्त लोगों से पूछे जाने पर बोला एक दो दिन में चली आयेगी। जो अभी तक वापस नहीं लौटी है। संदेह है कि उपरोक्त लोग मिलकर साजिश के तहत बच्ची को अपहरण कर छुपा कर रखे हैं। उसके साथ किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना हो सकती है।

No comments:

Post a Comment