Araria

Sunday, April 22, 2012

डीपीओ ने किया रिटायर्ड शिक्षकों से पढ़ाने का आग्रह

जोकीहाट (अररिया) : प्रखंड के जहानपुर मध्य विद्यालय के उच्च विद्यालय में उत्क्रमण के बाद शुक्रवार को नामांकन सत्र के उद्घाटन समारोह में बोलते हुए माध्यमिक शिक्षा के डीपीओ बसंत कुमार ने कहा कि गांव के अवकाश प्राप्त हाईस्कूल शिक्षक अगर बच्चों को शिक्षादान करें तो छात्रों में गुणात्मक सुधार होगा। डीपीओ श्री कुमार ने कहा कि ऐसे अवकाश प्राप्त शिक्षक जो पढ़ाने के इच्छुक होंगे वे अपना डाटा डीईओ कार्यालय में उपलब्ध कराये, उनके पारिश्रमिक की व्यवस्था कार्यालय स्वर से कराई जायेगी। माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष नवकांत झा ने भी गांव के अवकाश प्राप्त शिक्षकों से शिक्षादान का आग्रह करते हुए कहा कि अवकाश ग्रहण के बाद मैं भी आकर इस विद्यालय में बच्चों को पढ़ाउंगा।

No comments:

Post a Comment