Araria

Tuesday, April 10, 2012

पोशाक राशि वितरित

अररिया : उच्च विद्यालय मिर्जापुर नन्दनपुर में एक समारोह आयोजित कर सोमवार को छात्राओं के बीच पोशाक राशि वितरित किए गये। वर्ग 9 एवं वर्ग 10 के छात्राओं के बीच 1000 रुपये प्रति छात्रा की दर से पोशाक राशि वितरण किये गये। संबोधित करते हुए जिला परिषद सदस्या श्रीमति अनिता देवी एवं प्रखंड उप प्रमुख श्री उमेश मिश्रा ने नीतीश सरकार की इस पहल को अविस्मरणीय बताया। बच्चों को नियमित विद्यालय आने की बात कही। इस मौके पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री अनिल कुमार भारती, प्रबंध समिति के सचिव श्री विन्देश्वरी प्र. भगत, अध्यक्ष, समिति सदस्य, मिर्जापुर के वर्तमान मुखिया श्री प्रदीप कुमार, पं.स. सदस्या, शिक्षक गुलाम सरवर, दयाशंकर श्रीवास्तव, मुख्तार आलम, दयानंद वहरदार, उदय कांत झा एवं ग्रामीण जनता, अभिभावक आदि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment