Araria

Sunday, April 8, 2012

मारपीट में महिला जख्मी


कुर्साकांटा : बुधवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित मरातीपुर आमबाड़ी टोला में बच्चों की लड़ाई को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट में मरातीपुर निवासी मो. इसराइल की पुत्री अफसाना बुरी तरह घायल हो गयी। जिसे परिजनों ने कुर्साकांटा पीएचसी में भर्ती कराया। इस घटना को लेकर इसराइल की कौशर के लिखित आवेदन पर कुर्साकांटा थाना में उसी गांव के पांच व्यक्तियों के विरुद्ध कांड 36/12 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

No comments:

Post a Comment