नरपतगंज (अररिया) : सरकार के निर्देश की प्रखंड क्षेत्र में जमकर धज्जियां उड़ायी जा रही है। नियमानुसार सरकारी योजनाओं के कार्य स्थल पर योजना से संबंधित पूर्ण ब्योरा के साथ सूचना पट्ट लगाना अनिवार्य है। लेकिन प्रखंड परिसर में गोदाम निर्माण कार्य शुरू हुए तीन महीना बाद भी स्थल पर सूचना पट्ट नहीं लगाया गया।
इस संबंध में जिला पार्षद विपिन सम्राट एवं कलानंद विराजी ने बताया कि कार्य स्थल पर योजना के ब्यौरा संबंधी सूचना पट्ट नहीं होने के बारे में प्रखंड विकास पदाधिकारी का सूचना दी गयी है। फिर भी आज तक सूचना पट्ट नहीं लगाया गया। दिलचस्प की बात यह है कि प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर संचालित सभी योजनाओं का सप्ताहिक एवं मासिक जांच प्रतिवेदन प्रखंड एवं जिला के अधिकारियों के द्वारा सरकार को भेजा जाता है। लेकिन आज तक किसी ने कार्यस्थल पर सूचना पट्ट नहीं होने का प्रतिवेदन नहीं दिया और नही कोई दंडानात्मक कार्रवाई ही की गयी।
इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी जोगो दास ने बताया कि उन्हें सूचना नहीं है। अगर ऐसा है तो वे स्वयं जांच कर कार्रवाई करेंगे।
0 comments:
Post a Comment