भरगामा(अररिया) : जिला पदाधिकारी अररिया एम सरवणन द्वारा भरगामा प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्रों पर सेविका सहायिका पद की बहाली की प्रक्रिया अगले एक सप्ताह में निबटाने का आदेश दिए जाने के बाद अभ्यर्थियों के बीच सुगबुगाहट तेज हो गयी है। हालांकि डीएम ने बहाली की पूरी प्रक्रिया को निष्पक्ष व पारदर्शी रखने का स्पष्ट निर्देश सीडीपीओ भरगामा राजकुमारी को दिया है।
उल्लेखनीय है कि भरगामा प्रखंड में सेविका सहायिका के कुल 64 पदों पर बहाली की जानी है। जिसमें सेविका हेतु कुल 35 पद हैं। सीडीपीओ कार्यालय द्वारा मेधा सूची का प्रकाशन कर दिया गया है जिसके बाद सैकड़ों की संख्या में आपत्ति दर्ज की गयी है। जबकि अंक योग की गड़बड़ी, क्रमांक आदि में गड़बड़ी जैसी अनेकों शिकायतें भी है। खास बात तो यह है कि अब तक आपत्ति के निबटारा को लेकर कार्य प्रारंभ भी नहीं किया जा सका है। ऐसे में जिलाधिकारी के निर्देश के मुताबिक एक सप्ताह के अंदर बहाली की प्रक्रिया को पूर्ण करना असंभव सा दिख रहा है। मालूम हो कि पिछले मंगलवार को निरीक्षण को भरगामा आये जिलाधिकारी ने सेविका सहायिका बहाली की प्रक्रिया अगले एक सप्ताह में पूर्ण करने का निर्देश सीडीपीओ भरगामा को दिया था।
No comments:
Post a Comment