Araria

Wednesday, April 11, 2012

बीईओ ने किया योगदान

अररयिा: अररिया प्रखंड के नये प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के रूप में विजय कुमार सिंह ने मंगलवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में योगदान दिया इसकी जानकारी देते हुए डीईओ राजीव रंजन प्रसाद ने बताया कि अररिया के बीईओ डा. बैजू झा को यहां से विरमित कर दिया गया है। डा. झा का स्थानांतरण समस्तीपुर के सिंघिया प्रखंड बीईओ के रूप में हुआ है।

No comments:

Post a Comment