Araria

Monday, April 9, 2012

ओला वृष्टि से सैकड़ों किसान पीड़ित

अररिया: अररिया प्रखंड के आधा दर्जन पंचायतों में शुक्रवार की शाम हुई ओलावृष्टि से भीषण तबाही पहुंची है। पलासी के किसान शिवकांत ठाकुर ने बताया कि प्रखंड के जमुआ, शरणपुर, किस्मत खबासपुर, तरौना भोजपुर आदि ग्राम पंचायतों में खेत में लगी मक्का, गेहूं व आम की फसल बड़े पैमाने पर क्षतिग्रस्त हुई है। श्री ठाकुर व अन्य किसानों ने सरकार से फसल क्षति का मुआवजा दिये जाने की मांग की है।

No comments:

Post a Comment