Araria

Tuesday, April 10, 2012

मुआवजा देने की मांग

अररिया, : अररिया प्रखंड अंतर्गत क्षेत्र संख्या 17 की जिला परिषद रेखा देवी ने डीएम को पत्र लिखकर ओलावृष्टि में हुई क्षति का मुआवजा देने की मांग की है। श्रीमती देवी ने डीएम के नाम प्रेषित पत्र में लिखा है कि शरणपुर, किस्मत खवासपुर, जमुआ, साहसमल, तरौना भोजपुर, बटुरबाड़ी पंचायत के इलाकों में 6 अप्रैल को ओलावृष्टि से भारी तबाही हुई है। जिप सदस्य ने डीएम से जांच कराकर मुआवजा देने की मांग की है।

No comments:

Post a Comment