अररिया : ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के भोजपुर डाक बंगला स्थित शिव मंदिर में गुरुवार की रात शादी रचाने गये यूपी के लड़का व यहां की लड़की को संदेह के आधार पर पुलिस ने हिरासत में लिया है। तहकीकात के बाद दोनों को पुलिस ने स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों को सौंप दिया है। हिरासत में लिये गये युवक राजेश कुमार उत्तर प्रदेश हरबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गोंडा का रहने वाला बताया गया है। जबकि युवती सुमित्रा कुमारी रानीगंज थाना क्षेत्र के हांसा कमलपुर की है।
ताराबाड़ी थानाध्यक्ष नागेन्द्र मोहन मिश्रा के अनुसार प्रथम दृष्टतया यह ट्रैफिकिंग से जुड़ा मामला लग रहा था, लेकिन युवती के पिता एवं अन्य लोगों से पूछताछ के बाद यह आपसी रजामंदी की बात सामने आयी है। वहीं युवती ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया कि अपने माता पिता की मर्जी से यूपी के युवक से शादी रचाने के लिए तैयार हुई है। चूंकि उनके गांव की कई लड़कियों की शादी पूर्व में भी वहां हो चुकी है। लड़की के पिता उद्रानंद महली ने बताया कि उन लोगों के लिए गरीबी अभिशाप है। उन्होंने बताया कि वह अपनी मर्जी से अपनी बेटी की शादी तय की है। मौके पर मुखिया पति जयप्रकाश सिंह सिंह, सरपंच श्यामदेव मंडल, मनोज विश्वास आदि मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment