Araria

Tuesday, April 10, 2012

मारपीट की अलग-अलग घटना में डेढ़ दर्जन जख्मी

कुसियारगांव (अररिया) : जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में विभिन्न मामले को लेकर सोमवार को दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई जिसमें आठ महिला सहित लगभग डेढ़ दर्जन लोग जख्मी हो गये हैं। सबों को इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार भूमि विवाद को लेकर सिकटी थाना क्षेत्र के कौआकोह गांव में मारपीट हो गयी जिसमें ं लीला देवी, जगदंबा देवी, लिला देवी, फुलो देवी, तारानंद ठाकुर घायल हो गये। उधर सिमराहा माणिकपुर में मारपीट की घटना में बीबी हुसना, साइदा जख्मी है। नगर थाना क्षेत्र के पैक टोला करहरा गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट में आनंद साह, शिव कुमार साह, चन्देश्वरी देवी, सुशिला देवी, हीरा लाल साह घायल हो गये। आरएस ओपी के महाबीर प्र. यादव, मिर्जा भाग के मो. नाहीद, बेरगाछी ओपी फरासुत के बीबी रहिला, सिराजउद्दीन, मो. रहबर मछुआ आदि भी घायल हैं। तीन को चिकित्सक ने पूर्णिया रेफर कर दिया है।

No comments:

Post a Comment