Araria

Tuesday, April 24, 2012

कमता घाट पर पुल नही बनने से ग्रामीणों की दुर्दशा


रेणुग्राम (अररिया) : फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अम्हारा पंचायत के कमता बलियाडीह गांव होकर परमान नदी में बहने वाली नदी में आजादी के दशकों बीत जाने के बाद भी एक अदद पुल का निर्माण सरकार या राजनेताओं द्वारा नही कराये जाने के कारण आज भी इस क्षेत्र के लोग अपने को अंग्रेजी हुकुमत का ही नागरिक मानने को विवश हैं।
बाढ़ और बरसात के मौसम में इस क्षेत्र की जनता ग्रामीण के साथ-साथ सीमावर्ती कुर्साकांटा प्रखंड के कई गांव के नागरिकों को जान जोखिम में डालकर धार को छाती भर पानी में पार करना पड़ता है। कुल मिलाकर धार को पार करने में लोगों को अर्ध नग्न होना पड़ता है। किसानों को अपने उत्पादों को बाजार ले जाने में काफी परेशानी होती है। बीमारों की दशा डाक्टर और दवा तक पहुंचते-पहुंचते मरनासन्न हो जाती है। ग्रामीण अजय मंडल, सुबोध मंडल वही बघमारा के ग्रामीण निपेन्द्र विश्वास, पारस मंडल, मो. जियाउल आदि ने दुखी होकर कहते है कि इस भीषण समस्या को कोई देखने-सुनने वाला नही है। वहीं पुल नही बनने से ग्रामीणों में क्षोभ व्याप्त है।

No comments:

Post a Comment