Araria

Tuesday, April 24, 2012

क्षेत्रीय निदेशक ने किया लोक शिक्षा केंद्र का निरीक्षण

फारबिसगंज(अररिया) : प्रखंड के हरिपुर पंचायत स्थित लोक शिक्षा केंद्र का रविवार को सूचना और प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय प्रचार निदेशक एसके मालवीय ने निरीक्षण किया। मौके पर साक्षरता के वरीय प्रेरक उमर अली ने श्री मालवीय को प्रत्येक छह माह के साक्षरता प्रगति से अवगत कराते हुए विभिन्न जानकारियां दी। मौके पर श्री मालवीय ने उक्त शिक्षा केंद्र को प्रोत्साहन स्वरूप एक सिलाई मशीन, पुस्तकालय के लिए पुस्तकें आदि की घोषणा की। वहीं क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी एनके झा ने कहा कि हरिपुर काफी प्रगतिशील पंचायत है। यहां पर पूर्व एवं वर्तमान जनप्रतिनिधि की एकजुटता का परिचायक है। इस अवसर पर पूर्व उपप्रमुख मोहन लाल दास, पूर्व मुखिया विंदेश्वरी मेहता, सदानंद मेहता, जितेन्द्र कुमार, शिक्षिका एवं प्रशिक्षु उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment