Araria

Monday, April 9, 2012

विधायक ने किया तूफान प्रभावित गांवों का दौरा

जोकीहाट (अररिया) : शुक्रवार की शाम जोकीहाट प्रखंड के कुछ पंचायतों के ओलावृष्टि व तूफान से प्रभावित गांवों का दौरा रविवार को विधायक सरफराज आलम ने किया। इस दौरान विधायक श्री आलम ने महदेवा, ललुवाबाड़ी, दभड़ा, लोखड़िया, बारा इस्तम्बरार, हरदार, जहानपुर, खुट्टी, केसर्रा तथा पलासी प्रखंड के डेंगा, तड़बी, सतघरा आदि गांवों का दौरा कर किसानों का हालचाल पूछा। दर्जनों किसानों ने विधायक को गेहूं व आम आदि फसल के नुकसान की बात कही तथा मुआवजे की मांग की। विधायक श्री आलम ने किसानों को सर्वे के बाद मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया।

No comments:

Post a Comment