Araria

Tuesday, April 10, 2012

जलसा की तैयारी

कुर्साकांटा : प्रखंड के सिकटिया नया टोला जमा मस्जिद में आगामी 12 व 13 अप्रैल को जलसा कार्यक्रम आयोजन को लेकर जोर-शोर से तैयारी की जा रही है। इस दो दिवसीय विराट कार्यक्रम जलसा का आयोजन मोमीन सोसाइटी एवं सिकटिया निवासी के सौजन्य से किया जा रहा है। उक्त आशय की जानकारी सिकटिया के उप मुखिया नूर मोहम्मद एवं जमशेद अंसारी ने देते हुए बताया कि इस जलसा में दिल्ली के मौलाना रिजा उल्लाह, अब्दुल करीम, मुंबई के मौलाना जैयद पटेल युपी के अब्दुल शकुड़ शिरकत करेंगे।

No comments:

Post a Comment