बसैटी(अररिया) : रानीगंज प्रखंड के शिव मंदिर बसैटी मठ परिसर में 15 वर्ष पूर्व से बन रहे सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है। ग्रामीण राजकुमार सिंह, टिकली सिंह आदि का कहना है कि 15 साल पहले तत्कालीन राज्य मंत्री के समय विधायक कोटे से मंदिर परिसर में सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य शुरू किया गया गया। भवन की छत ढलाई हो गयी परंतु आज तक न तो प्लास्टर व जमीन बना और ना ही खिड़की, दरवाजा लग पाया। वहीं जनता का रूपये का जमकर बंदरबांट किया गया। जब यह भवन का निर्माण कार्य शुरू हुआ था तो लोगों ने उम्मीद संजोए थे कि अब ग्रामीण दुख-सुख व सार्वजनिक बातें यहां कर सकेंगे। ग्रामीणों ने भवन निर्माण कार्य पूरा करने की मांग प्रशासन से की है।
No comments:
Post a Comment