Araria

Wednesday, May 23, 2012

विभिन्न मांगों को ले 31 मई को शिक्षक संघ का धरना

अररिया : बिहार राज्य अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ की जिला इकाई अररिया के सौजन्य से आगामी 31 मई को अपनी मांगों को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया जायेगा। इनकी मुख्य मांगों में प्रवरण कोटि का प्रोन्नति, बेसिक ग्रेड में कार्यरत स्नातक, स्नोकोत्तर डिग्री धारी शिक्षक को स्नातक वेतनमान में प्रोन्नति देना अपने ही प्रखंड के वरीय प्रधानाध्यापक को निकासी व्ययन पदाधिकारी बनाना, बीईओ का आवास प्रखंड मुख्यालय में करना एवं अवकाश तालिका में संशोधन करना शामिल है। ये जानकारी संघ के प्रधान महासचिव रामानंद यादव, सरंक्षक सूर्य किशोर झा, उप प्रधान साकिब, शैलेन्द्र कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।

No comments:

Post a Comment