Araria

Wednesday, May 9, 2012

जोकीहाट (अररिया), : जोकीहाट थाना क्षेत्र के डूबा पंचायत अंतर्गत धापी गांव में महज छह डिसमील जमीन को लेकर रविवार की रात हुई मारपीट की घटना में चार लोग घायल हो गये। घायलों का रेफरल अस्पताल जोकीहाट में इलाज चल रहा है। घायलों में शोहेल, ओईस, इसरती एवं बीबी शहंशाह शामिल हैं। शौहेल ने जोकीहाट थाना में आवेदन देकर शफीक, शमीम, रूस्तम, ताहा आदि को नामजद अभियुक्त बनाया है। थानाध्यक्ष टीपी सिंह ने घटना की पुष्टि की है। घटना को लेकर गांव में तनाव व्याप्त है।

No comments:

Post a Comment