Araria

Monday, May 14, 2012

स्नातक तृतीय खंड की फार्म भराई आज से


अररिया: बीएन मंडल विश्वविद्यालय अंतर्गत अररिया कालेज के स्नातक तृतीय खंड के छात्रों का परीक्षा प्रपत्र मंगलवार 15 मई से भरा जायेगा। यह जानकारी प्राचार्य डा. मुहम्मद कमाल ने दी। उन्होंने बताया कि फार्म भरने का कार्य 15 मई से प्रारंभ होगा तथा 18 मई तक बिना फाइन के और 22 मई से 27 मई तक फाइन के साथ कालेज काउंटर पर स्वीकार किया जायेगा।
शिक्षक संघ का धरना स्थगित अररिया: जिला अराजपत्रित शिक्षक संघ का आगामी 19 मई को प्रस्तावित धरना कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। यह जानकारी संघ के अध्यक्ष, प्रधान सचिव व उप प्रधान सचिव द्वारा जारी विज्ञप्ति के माध्यम से दी गयी है। उन्होंने बताया कि 19 मई को नगर निकाय चुनाव की मतगणना व निषेधाज्ञा रहने के कारण धरना को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है।
स्वतंत्रता सेनानी को पत्‍‌नी शोक
अररिया: स्वतंत्रता सेनानी जगदीश चौधरी की पत्‍‌नी मदन देवी का सोमवार को दोपहर बाद निधन हो गया। वे 89 वर्ष की थी। वे अपने पीछे पति श्री चौधरी के अलावा एक भरा पूरा परिवार छोड़ गयी हैं। उनके बड़े पुत्र प्रो.चंद्र मोहन चौधरी अररिया कालेज में बरसर तथा कामर्स के रीडर पद पर कार्यरत हैं।

No comments:

Post a Comment