Araria

Monday, May 7, 2012

मारपीट: चार महिला सहित एक दर्जन जख्मी


कुसियारगांव (अररिया) : जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में भूमि विवाद के लेकर दो पक्षों के बीच धारदार हथियारों के साथ जमकर मारपीट की गयी जिसमें दोनों पक्षों के चार महिला सहित एक दर्जन लोग बुरी तरह जख्मी हो गये जिन्हें इलाज के लिए सोमवार को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना को लेकर लगभग दो दर्जन लोगों को नामजद अभियुक्त बनाने की बात कही गयी है।
जख्मियों में नरपतगंज थाना क्षेत्र के रेवाही टोला भवानीपुर के मो. नफीर, मो. शदाम, बीबी मोसरत, बीबी मौशिमा खातुन व जोकीहाट थाना क्षेत्र के धापी गांव के शहनाज बेगम, बीबी इसरती, मो. वारिस, मो. शोहेल व कुर्साकांटा के मो. याकूब शामिल हैं।

No comments:

Post a Comment