Araria

Wednesday, May 16, 2012

पति-पत्‍‌नी ने खाया जहर, पत्‍‌नी की मौत


सिकटी : सिकटी थाना क्षेत्र के भुतहा गांव में पारिवारिक विवाद के कारण पति पत्‍‌नी द्वारा कथित आत्म हत्या का मामला प्रकाश में आया है। इस घटना में जहां पत्‍‌नी की मृत्यु हो गयी वहीं उसके पति को प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए अररिया रेफर कर दिया गया।
जानकारी अनुसार सुनीता देवी की शादी भुतहा के अजय मंडल से करीब चार वर्ष पूर्व हुई थी। जिससे डेढ़ वर्ष का लड़का भी है। सोमवार की देर रात आपसी कलह के कारण पहले पति ने जहर खाया इसके बाद उसकी पत्‍‌नी ने भी जहर खा लिया। दोनों की हालत बिगड़ने पर उनके परिजनों द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिकटी पहुंचाया गया तथा कुछ देर पत्‍‌नी ने दम तोड़ दिया। जबकि उसके पति प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए अररिया रेफर कर दिया गया। इस मामले में मंगलवार को मृतका के पिता द्वारा थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। जिसमें मृतका के पति एवं सास ससुर को आरोपित किया गया है। मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया गया है। सिकटी थानाध्यक्ष दिलीप कुमार ने मामले के दर्ज होने की पुष्टि करते हुए अनुसंधान करने की बात कही।

No comments:

Post a Comment