Araria

Monday, May 21, 2012

विद्यालय का औचक निरीक्षण

पलासी : प्रखंड के पदस्थापित बीईओ मंसूर आलम ने प्रखंड के चार विद्यालयों का रविवार को औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय ब्राह्माण टोला डेहटी, प्रावि ककोडवायेला मध्य विद्यालय डेहटी, मवि जोगजान भाग डेहटी में जाकर शिक्षक उपस्थिति पंजी छात्रों की उपस्थिति पंजी, एमडीएम योजना आदि की जांच की। इस क्रम में बीईओ श्री आलम ने बताया कि सभी विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति शत प्रतिशत थी लेकिन छात्रों की उपस्थिति बहुत ही कम।

No comments:

Post a Comment