Araria

Monday, May 7, 2012

चिकित्सक को सम्मन


अररिया : स्थानीय कोर्ट के प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी पीके रतन ने एक लंबित मामले में अररिया के चिकित्सक डा. नैय्यर हबीब को सम्मन जारी किया है। न्यायालय ने उक्त नोटिस अररिया के पुलिस अधीक्षक के माध्यम भेजा है तथा अगली तिथि 17 अगस्त 12 निर्धारित कर दी है।
आजाद नगर निवासी बीबी मैमुन निशा ने पिछले 03 जुलाई 11 को अररिया थाने में कांड संख्या 344/11 दर्ज करायी थी। इस मामले में मारपीट समेत अमर्यादित आचरण करने का आरोप लगाया गया था। अररिया के सीजएम सत्येन्द्र रजक ने इस मामले में संज्ञान लिया तथा न्यायिक दंडाधिकारी श्री रतन के कोर्ट में ट्रायल के लिये भेजा था। उक्त न्यायालय ने इस मामले से संबंधित जीआर नंबर 1463/11 में सम्मन का आदेश पारित किया। यह मामला आरोपी के उपस्थिति के लिये लंबित है।

No comments:

Post a Comment