Araria

Sunday, May 20, 2012

डीएम से शिकायत के बाद भी नहीं हुई जांच


जोकीहाट(अररिया) : प्रखंड क्षेत्र के मध्यम विद्यालय बरडेंगा में एमडीएम पठन पाठन, भवन निर्माण की जांच डीएम के निर्देश बाद भी नहीं हो पायी। डीएम ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को दस दिनों के अंदर जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया था। लेकिन अब तक जांच के लिए कोई भी जांच पदाधिकारी विद्यालय नहीं पहुंचे हैं।
ज्ञात हो कि उक्त आवेदन में जांच की अनुशंसा जिला पार्षद नरगिस प्रखंड प्रमुख मोमताज, वार्ड सदस्य गयासुद्दीन ने करते हुए प्रधानाध्यापक वसी आलम पर कार्रवाई की मांग की थी।

No comments:

Post a Comment