Araria

Wednesday, May 2, 2012

तस्करी का साड़ी जब्त जोगबनी


अररिया : जोगबनी एसएसबी ने गुप्त सूचना के आधार पर पीलर संख्या 179/2 (धर्मशाला-मटियरवा) के पास बुधवार को तस्करी कर नेपाल जा रहे 78 पीस साड़ी जब्त किया है, जिसका अनुमानित मूल्य लगभग 25 हजार आंकी गयी है।
इस संबंध में जोगबनी प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि तस्कर मोटर साइकिल से साड़ी का बंडल ले नेपाल जा रहा था कि एसएसबी वालों को देख वह बंडल फेंक नेपाल भाग गया। जब्त साड़ी को सूचीबद्ध कर कस्टम को सौंपने की तैयारी की जा रही है।

No comments:

Post a Comment