Araria

Thursday, May 10, 2012

भू विवाद में मारपीट, आधा दर्जन जख्मी


कुसियारगांव (अररिया) : भूमि विवाद को लेकर अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में लगभग आधा दर्जन लोग बुरी तरह जख्मी हो गये।
कुसियारगांव में हुए भमि विवाद में एक व्यक्ति तीर लगने से बुरी तरह जख्मी हो गया । उसे चिकित्सक डा. राजेन्द्र कुमार ने बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया है।
जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के कुसियारगांव पेट्रोल पंप समीप भूमि कब्जा पर उतारू आदिवासियों ने पेट्रोल पंप पर के निकट महलगांव थाना क्षेत्र के बागनगर निवासी तपेश कुमार यादव हाथ में तीर लगने से घायल हो गये। वहीं उन्हें बचाने गये लालू यादव की भी पिटाई कर दी गयी। बताया गया है कि दोनों युवक तेल लेने पंप पर गये थे। दूसरी घटना पलासी थाना क्षेत्र के मेनापुर गांव में जमीन 6 डी. के बदले 9 डी. रजिस्ट्री नही करने करने के कारण मंजूर, जहांगीर आदि ने धारदार हथियार से वार कर मो. तौहिद, एकराम, सोयेब, मुस्लिम पर वार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया।

No comments:

Post a Comment