Araria

Sunday, May 13, 2012

डीएम से लगायी न्याय की गुहार

जोकीहाट(अररिया) : प्रखंड के महलगांव पंचायत के टेकनी गांव की बीपीएल धारी गरीब महिला रूको देवी ने कुछ ग्रामीणों द्वारा प्रताड़ित करने की शिकायत जिलाधिकारी से की है। जनता दरबार में दिए आवेदन के अनुसार कुछ दिन पूर्व उक्त महिला का घर आग से जल गया था, लेकिन उस जगह पर पुन: घर बनाने से गांव के ही शंभू विश्वास, गुड्डु एवं विनेश विश्वास रोकते हैं। घर नहीं बनने से पीड़ित महिला एवं उसके परिजन पंद्रह दिनों से खुले आसमान में सो रहे हैं। डीएम श्री सरवणन ने सीओ अबुल हुसैन को जांच कर त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया है।

No comments:

Post a Comment