Araria

Saturday, May 19, 2012

महादलितों के लिए दो अलग बूथ

फारबिसगंज (अररिया) : नगर निकाय चुनाव को लेकर फारबिसगंज नगर परिषद क्षेत्र के दो मलिन बस्तियों में दो बूथ बनाये गये थे। महादलित मतदाताओं की सुविधा के लिए उनके टोले में बनाये गए दोनों बूथों में सामान्य कोटे के वोटरों का नाम नही रखा गया। इसमें वार्ड संख्या सात के अस्पताल रोड स्थित मलिन बस्ती में बूथ संख्या 3/7 तथा वार्ड संख्या नौ रेलवे लाइन के समीप स्थित मलिन बस्ती में बूथ संख्या 3/9 शामिल है। इन बूथों में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ।

No comments:

Post a Comment