Araria

Sunday, June 17, 2012

बांस काटने को लेकर मारपीट

कुर्साकांटा : कुआड़ी ओपी क्षेत्र के गरैया लैलोखर में जबर्दस्ती बांस काटने को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट में एक महिला बुरी तरह जख्मी हो गयी। जिसका इलाज कुर्साकांटा पीएचसी में किया जा रहा है। इस घटना को लेकर गरैया निवासी मो. रैयुद की पत्‍‌नी बीबी मुसरफ खातुन के लिखित आवेदन पर कांड संख्या 67/012 के तहत उसी गांव के मो. सिराज एवं उसकी पत्‍‌नी बीबी सबीला खातुन के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

No comments:

Post a Comment