Araria

Monday, June 25, 2012

चापाकल खराब रहने से पेयजल की असुविधा


फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो पर लगे एकमात्र चापाकल के आए दिन खराब रहने के कारण यात्रियों को अक्सर पेयजल के संकट का सामना करना पड़ता है। वहीं प्लेटफार्म संख्या एक पर बने पेयजल काउंटर व्याप्त गंदगी एवं गंदे जल की आपूर्ति के कारण भी यहां पीने के शुद्ध पानी की असुविधा बनी हुई है।
कटिहार-जोगबनी रेलखंड के प्रमुख स्टेशन फारबिसगंज के प्लेटफार्म संख्या दो के चापाकल लगातार दो दिन भी ठीक तरह से नहीं चल पाता। इस चापाकल को ठीक करने के लिए मिस्त्री तो लगाए जाते हैं, लेकिन वे भी इसे महज कामचलाउ ढंग से ठोक-पीट कर अपनी मजदूरी लेकर चले जाते हैं और कल के खराब पुर्जे को ही दोबारा लगा देते हैं।
इस संबंध में पूछे जाने पर स्टेशन प्रबंधक बीपी यादव ने बताया कि उन्हें भी इसकी शिकायत मिली है और जल्द ही इस चापाकल को सही रूप से ठीक करवाया जायेगा।

No comments:

Post a Comment