Araria

Sunday, June 10, 2012

भाकपा माले ने मनाया धिक्कार दिवस


रानीगंज (अररिया) : साम्प्रदायिक व सामंती शक्तियों की तरफदारी के विरोध में भाकपा (माले) का एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम धिक्कार दिवस के रूप में मनाया गया। इस कार्यक्रम के तहत सैकड़ों की संख्या में माले कार्यकर्ता जुलूस व सरकार विरोधी नारे के साथ प्रखंड परिसर पहुंचे जहां एक सभा आयोजित की गयी।
कामरेड करमू ऋषिदेव की अध्यक्षता में आयोजित सभा में माले जिला सचिव का. सत्यनारायण सिंह ने कहा कि नीतीश-मोदी की सरकार साम्प्रदायिक, सामंती व आपराधिक तत्वों की तरफदारी करती है। फारबिसगंज एवं औरंगाबाद में हुए गोली कांड की सीबीआई जांच कराने की मांग की गयी। माले कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार के कथनी व करनी में अंतर है इस दोहरे चरित्र के खिलाफ माले का आंदोलन जारी रहेगा। सभा में जिला कमेटी सदस्य व खेमस राज्य परिषद सदस्य सुरेश ऋषि, सुशील विश्वास, राम विलास यादव, महेन्द्र पासवान आदि ने संबोधित किया।

No comments:

Post a Comment