Araria

Monday, June 18, 2012

पोलियो की खुराक

कुर्साकांटा : 17 से 21 जून तक चलने वाले पल्स पोलियो अभियान के तहत रविवार को पीएचसी में सीओ विजय शंकर सिंह ने बच्चे को पहली खुराक पिलाकर अभियान की शुरूआत की। मौके पर प्रचिपदा ओपी मंडल ने बताया कि इस अभियान में 70 घर भ्रमण टीम, 25 पर्यवेक्षक, 76 ट्रांजिट टीम, 2 मोबाइल टीम, 7 सब डिपो होल्डर कार्यरत है।

No comments:

Post a Comment