Araria

Monday, June 25, 2012

आग में हजारों की संपत्ति के साथ चार मवेशी जलकर राख


भरगामा (अररिया) : भरगामा थाना क्षेत्र के खजुरी पंचायत में रविवार की रात्रि अग्निकांड में दो घर समेत लगभग 55 हजार की संपत्ति जलकर राख हो गई। आग की चपेट में चार मवेशियों की भी मौत हो गई।
आग खाना बनाने के क्रम में शायद शर्मा टोला खजुरी निवासी शंकर शर्मा के घर से उठी जो आपस में सटे, फूस के दो घर तथा घर में रखे अनाज, कपड़ा, नकदी व अन्य सभी सामानों को जलाकर राख कर दिया। इसी बीच आग की चपेट में आने से बरामदे में बंधे चार मवेशी जिसमें तीन दुधारु गाय व एक बैल की मौत भी घटना स्थल पर हीं हो गई। वैसे बगल में हीं हो रहे एक शादी को लेकर लोगों की भीड़ जमी हुई थी तथा आग की लपटों को देखकर हीं लोग घटनास्थल की और दौड़े और जैसे-तैसे आग पर नियंत्रण पाया। बताया जाता है कि ग्रामीणों ने जैसे-तैसे आग पर नियंत्रण कर आगजनी की एक बड़ी व भयावह घटना को होने से तो रोक लिया लेकिन चार मवेशियों समेत हजारों की संपत्ति को जलकर राख होने से बचा पाने में अंतत: नाकाम हीं रहें।

No comments:

Post a Comment