Araria

Sunday, June 17, 2012

तीन वारंटी को जेल

फारबिसगंज : फारबिसगंज थाना पुलिस ने शनिवार को अभियान चलाकर तीन वारंटी क्रमश: ढोलबज्जा निवासी सीताराम ऋषिदेव और बिजुल ऋषिदेव तथा तिरसकुंड नया नगर निवासी परती पासवान को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में अररिया कारा भेज दिया। यह जानकारी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ठाकुर ने दी।

No comments:

Post a Comment