Araria

Sunday, June 24, 2012

तस्करों की तलाश में पुलिस व कस्टम ने खंगाले वाहन

फारबिसगंज (अररिया) : स्थानीय पुलिस तथा कस्टम के अधिकारियों द्वारा रविवार को शहर के मुख्य सड़क मार्गो तथा चौराहों पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। सफेदपोश तस्कर तथा अपराधी के जाने की गुप्त सूचना पुलिस को मिली थी। जिसके बाद वाहनों की जांच की गयी। इस दौरान फारबिसगंज एसडीपीओ विकास कुमार, एसआई राजन सहित कस्टम के अधिकारी मौजूद थे। पुलिस द्वारा अस्पताल रोड, सुभाष चौक, जुम्मन चौक, जोगबनी रोड सहित कई जगहों पर छोटे-बड़े वाहनों को रोककर जांच की गयी। हालांकि इस दौरान अधिकारियों को कोई सफलता हाथ नहीं लगी।

No comments:

Post a Comment