Araria

Sunday, June 17, 2012

आधा दर्जन स्कूलों में बंटी पोशाक राशि

जोकीहाट(अररिया) : प्रखंड के आधा दर्जन स्कूलों में ग्रीष्मावकाश से पूर्व बीईओ गयासुद्दीन अंसारी के निर्देश पर 1371 विद्यार्थियों के बीच पोशाक राशि वितरित की गयी। मध्य विद्यालय काकन में प्रधानाध्यापक साकेब अरसलान ने 401 ,मध्य विद्यालय बहारबाड़ी में मुखिया मायानन्द यादव ने 310, प्रावि सतघरा में मुखिया वसीम राजा व उपमुखिया अरशद आलम ने 184, प्रा वि धोबनियां में मुखिया प्रतिनिधि मो. शफीक ने 177 बच्चों को तथा प्रावि चकई हांसा टोला में मुखिया महमूद आलम 210 ,एवं प्रावि नूरूद्दीन टोला काशीबाड़ी सिमरिया में मुखिया प्रतिनिधि मो.शफीक ने 89 छात्र छात्राओं के बीच पोशाक राशि का वितरण किया। मौके पर काकन मुखिया प्रतिनिधि अब्दुसलाम, दभड़ा के सरपंच सुनील यादव, प्रधानाध्यापक बद्री नारायण साह, जिला पार्षद तमन्ना खातून, सीआरसीसी सैयाद आलम,संजय स्नै सहित छात्र छात्रा और ग्रामीण मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment