Araria

Tuesday, June 12, 2012

उमवि जयप्रकाशनगर में पोशाक राशि वितरित



अररिया : मुख्यालय स्थित उमवि जय प्रकाश नगर वार्ड नं. 7 अररिया में सोमवार को मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना की राशि एक समारोह में वितरित की गई। मुख्य अतिथि नवनिर्वाचित वार्ड पार्षद गीता देवी के हाथों वर्ग छह से आठ तक के छात्राओं को नगद सात सौ रुपये दिए गए। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधान शिक्षक महबुबुन नबी, विद्यालय प्रबंधन समिति की सचिव मंजू देवी, रासो पासवान, विकास ऋषिदेव, मो. हसन, शिक्षिका मंजू देवी, रेणु कुमारी, बाल दीदी, गीता देवी के अलावा वार्ड वासी बड़ी संख्या में मौजूद थे। प्रधानाध्यापक ने बताया कि ये पोशाक राशि वर्ष 2011-12 का है।

No comments:

Post a Comment