Araria

Sunday, June 3, 2012

मारपीट में आधा दर्जन जख्मी

कुसियारगांव: जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में विभिन्न मामला को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में कई महिला सहित आधा दर्जन से ज्यादा लोग बुरी तरह जख्मी हो गये। उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया है। जख्मी में मदनपुर के विमल यादव, जोकीहाट डूबा क नाजमिन सिमराहा थाना बौकरा निवासी करीममुद्दीन, महलगांव थाना बागनकर पुतली देवी, इसी थाना क्षेत्र बीबी रहिला खातुन शामिल हैं।

No comments:

Post a Comment