Araria

Monday, June 25, 2012

सिकटी से भगायी गई युवती अररिया में बरामद


अररिया : सिकटी थाना क्षेत्र के दहगामा बरमसिया से भगायी युवती चीनारीना (काल्पनिक नाम) को पुलिस ने सोमवार को अररिया कोर्ट रेलवे स्टेशन से बरामद करने में सफलता पायी है। बरामदगी के बाद सिकटी पुलिस ने युवती को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार बीते 24 मई को हीं रेशमा देवी ने थाना कांड संख्या 24/12 दर्ज करा कर गांव के हीं दुलारी देवी, मो. फिरान एवं डेहटी के मो. मोईज पर आरोप लगाया था कि जब वह खेत में काम करने गयी थी तब उनकी पुत्री को आरोपी भगा ले गये।

No comments:

Post a Comment