Araria

Monday, June 25, 2012

जातिगणना के आधार पर फाईनल होगी बीपीएल सूची: एसडीओ

अररिया : जिन्हें पिछले दो-तीन वर्षो से राशन-केरोसीन का कूपन या राशन कार्ड नहीं मिला है, वैसे लोगों के लिए बुरी खबर है। अभी हाल के दिनों में भी उन्हें करीब एक वर्ष का इंतजार और करना पड़ेगा। क्योंकि फाइनल बीपीएल सूची अर्थात पारिवारिक सूची सामाजिक, आर्थिक व जातीय जनगणना के बाद ही प्रकाशित किया जायेगा। यह जानकारी अनुमंडल पदाधिकारी डा. विनोद कुमार ने सोमवार को दी। डा. कुमार ने अनुश्रवण समिति की बैठक में कहा कि जिन्हें कूपन-कार्ड नहीं मिला है, उन्हें अभी नहीं मिलेगा। अगर पिछले कुछ वर्षो में जिनका नाम सूची में नही था, फिर भी कूपन दिया गया, वो अवैध व गलत है। गणना में परिवारों का आर्थिक स्थिति दर्ज किया जा रहा है, उसी को आधार मानकर कार्ड दिए जाने की तैयारी चल रही है। डा. कुमार ने यह भी स्पष्ट किया कि वर्तमान में कूपन वितरण जारी है। फर्जी नामों पर कूपन वितरण करने वाले पंचायत सचिव व कर संग्रहकत्र्ता पर कार्रवाई होगी।

No comments:

Post a Comment