Araria

Monday, July 2, 2012

आठ सूत्री मांगों को लेकर राज्यस्तरीय सम्मेलन 15 को

अररिया : शेरशाहवादी डेवलपमेंट सोसायटी की बैठक रविवार को मदरसा जामिया रशीदिया, सलफिया मेहरनगर चेक पोस्ट अररिया में प्रदेश अध्यक्ष शेरशाहवादी का सम्मेलन प्रो. अब्दुल लतीफ की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सोसायटी अपनी आठ सूत्री मांगों को लेकर आगामी पंद्रह जुलाई को टाउन हाल अररिया में राज्यस्तरीय सम्मेलन करेगी। बैठक में संगठन के जिलाध्यक्ष पूर्व मुखिया मो. मुर्तजा, एकरामुल हक, अब्दुस सलाम, मो. अजीज, मो. कैयूम, अबु मतीन आदि मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment