Araria

Sunday, July 1, 2012

सड़क हादसों में आधा दर्जन से अधिक जख्मी


कुसियारगांव (अररिया) : जिले के अलग-अलग मार्गो पर विगत 24 घंटे के दौरान हुई सड़क दुर्घटना में आधा दर्जन से अधिक लोग बुरी तरह जख्मी हो गया जिन्हें इलाज के लिए अररिया में भर्ती कराया गया, वहीं चिकित्सक ने दो को बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार जख्मी में बदाहा मिलकी के विकास कुमार यादव, महिसाकौल के रूपेश कुमार यादव, गैयारी के मो. एकबाल व मो. हसन, अररिया के मो. मंजूर एवं मो. अजर, सिकटी सिगिया के सुरेन्द्र यादव शामिल हैं।

No comments:

Post a Comment