Araria

Sunday, July 1, 2012

चौकसी के बाद हुड़दंगियों पर पुलिस का खौफ


भरगामा(अररिया) : अररिया पुलिस कप्तान द्वारा क्षेत्र में चौकसी बढ़ाने के उपायों का व्यापक असर अब प्रखंड के विभिन्न गांवों में भी दिखने लगा। गड़बड़ी करने वाले या कानून का उल्लंघन करने वाले तमाम लोग चौक चौराहे व सार्वजनिक स्थलों पर अनावश्यक समय बिताने से भी परहेज करने लग हैं। कल तक इनके उत्पात से त्रस्त रहने वालों ने पुलिस के इस कदम के बाद चैन की सांस ली है।
चर्चा अगर प्रखंड के ब्लाक चौक भरगामा, महथावा बाजार, खजुरी बाजार आदि की करें तो महज दो चार दिन पूर्व तक स्थिति काफी असामान्य सी थी। आरोप है कि यहां सुबह हो या शाम शराबियों की महफिल कभी भी सज जाती थी और इसके बाद शुरू होता था हुड़दंग जो घंटों तक चलता था। इस बीच शरीफ लोग या तो रास्ते से कन्नी काट जाते थे या फिर चौक चौराहे आदि पर आने से कतराते थे। लेकिन अब स्थिति काफी हद तक सामान्य हुई है। और पुलिस चौकसी का खौफ अब देहाती क्षेत्रों में भी दिखने लगा है।

No comments:

Post a Comment