Araria

Sunday, July 1, 2012

अररिया में नहीं है पटना का हत्यारा: एसपी


अररिया : पत्‍‌नी साली एवं तीन बच्चों के हत्या के आरोपी श्रवण कुमार के अररिया में होने की गुत्थी को अररिया के एसपी शिवदीप लांडे ने कुछ घंटे में सुलझा ली है। पटना एवं रोहतास के एसपी ने हत्यारे के जिस मोबाइल नंबर का लोकेशन अररिया में होने की सूचना दी थी वह नंबर कंपनी ने किसी और को आवंटित कर दिया है।
मामले की गुत्थी सुलझाते हुए एसपी ने बताया कि वर्ष 2011 के अक्टूबर माह में रोहतास जिले के होरका बेरकप निवासी श्रवण कुमार ने अपनी पत्‍‌नी जयमाला देवी, चचेरी साली नीलम सहित तीन बच्चों की हत्या गला दबाकर की थी। इस संबंध में पीड़ित परिवार वालों ने गांधी मैदान पटना स्थित थाना में प्राथमिकी भी दर्ज करायी है। एसपी ने बताया कि हत्या के दौरान श्रवण मोबाइल नंबर 9934239734 का प्रयोग किया था। घटना के बाद उक्त नंबर डेड हो गया। इसके बाद वह नंबर कंपनी ने कुर्साकाटा प्रखंड के डहुआबाड़ी गांव के सकीला खातून के नाम आवंटित कर दिया। इसी क्रम में पीड़ित परिजनों में से एक महेन्द्र ने जब उक्त नंबर पर ही संपर्क बनाया तो इस पर बात होने लगी। लेकिन उन्हें यह पता नहीं था कि यह नंबर किसी अन्य को अलाट हो गया है। महेन्द्र ने इसकी सूचना अविलंब पुलिस को दी। एसपी ने जब मोबाइल का लोकेशन मिलाया तो नंबर अररिया में कार्यरत पाया गया। पटना एसपी इसकी जानकारी अररिया एसपी को दी। अररिया एसपी ने लोकेशन की जानकारी उपलब्ध की और नंबर का प्रयोग कर रहे सकीला के पति मो. अजीम से विस्तृत पूछताछ की। अजीम ने एसपी के पास स्वीकार किया कि उक्त नंबर कुर्साकाटा से विधिवत पाया है। एसपी ने आवंटित की गयी सिम कार्ड के कागजात का भी निरीक्षण किया।

No comments:

Post a Comment