Araria

Tuesday, July 3, 2012

मस्तिष्क ज्वर से बच्चे की मौत


कुसियारगांव (अररिया) : मस्तिष्क ज्वर से सोमवार को सदर अस्पताल अररिया में एक बच्चे की मौत हो गयी। इस घटना से अररिया व किशनगंज के महामारी विभाग में हड़कंप मच गया है। इधर, बच्चे की मौत के बाद परिजनों शव को ले किशनगंज जिले के लिए निकल चुके थे। जानकारी के अनुसार किशनगंज जिले के टेढागाछ अंतर्गत दर्जन हवाकोल गांव में रविवार को सुकुमार सिंह के लगभग एक वर्षीय पुत्र प्रीतम कुमार सिंह को बुखार लगा। स्थिति गंभीर रहने के कारण उसे अररिया लाकर निजी तौर पर इलाज कराया गया। लेकिन बाद में उसे आक्सीजन के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया जहां उसकी मौत हो गयी। डा. गुलाम सरवर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते हीं अररिया महामारी विशेषज्ञ अरुणेन्दु झा अस्पताल पहुंचे, लेकिन तब तक परिजन शव लेकर निकल चुके थे।
इधर, किशनगंज के महामारी विशेषज्ञ राजेश कुमार सिंह ने पूछे जाने पर बताया कि मंगलवार को टीम हवाकोल जा रही है।

No comments:

Post a Comment