Araria

Monday, July 2, 2012

खवासपुर सड़क हो रही रेनकट का शिकार



फारबिसगंज(अररिया) : फारबिसगंज खवासपुर रोड हल्के बारिस के मौसम में भी रेनकट का शिकार होकर क्षतिग्रस्त हो रही है। सड़क के दोनों किनारे मिट्टी कट रही है जिससे वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने की संभावना बन गयी है। उक्त सड़क मार्ग से काफी संख्या में छोटे बड़े वाहनों का आवागमन होता है। रेनकट से सड़क कट जाने के कारण सड़क की चौड़ाई कम हो रही है। रात के अंधेरे में उक्त सड़क की मरम्मत नहीं की जा रही है। समय पर जर्जर सड़क की मरम्मत नहीं किये जाने पर सड़क पूरी तरह टूट सकती है जिससे आवागमन भी प्रभावित हो सकता है। बारिश के मौसम में इस ग्रामीण सड़क को लेकर स्थानीय लोग सशंकित है। हालांकि उक्त सड़क कई माह पूर्व से दर्जनों जगहों पर कटता रहा है। जिस पर ध्यान नहीं दिया गया। जिस कारण सड़क की स्थिति धीरे धीरे खराब होती जा रही है।

No comments:

Post a Comment